चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 26 से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व्यापक स्तर चलाए जाने और मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही किए जाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की अवधि में मिलावटी खाद्य वस्तुएं बनाने वालों की सूचना देने वालों को सूचना सही पाए जाने पर प्रोत्साहन राशि रूपए इक्कावन हजार दी जाएगी। इस राशि का वितरण जिला कलक्टर के द्वारा फूड टेस्टिंग लैब की सूचना के बाद निष्कर्ष प्रमाणित करते हुए दिया जाएगा। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
अभियान संबंधी वी.सी.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संबंधी वीडियों कॉन्फ्रेसिंग वी.सी. कक्ष में ली। वी.सी. में जिले से जिला कलक्टर के.के. शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा, उप निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. संजीव टांक, पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, आयुक्त नगर परिषद रिंकल गुप्ता, जिला रसद अधिकारी, प्रबंध निदेशक चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ दूग्ध उत्पादक संघ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर ने बताया कि अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल सामग्री की जांच की जाएगी। वही सूखे मेवे, मसालों और बाट व माप की जांच भी की जाएगी। उन्होंने त्योहार के सीजन को देखते हुए 14 नवंबर तक अभियान चलाकर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश के तहत शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की दैनिक सूचनाओं के संकलन मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नंबर 01472-245813 है। डॉ सुनील कुमार मीणा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), राजेश मेवाड़ा डाटा एंट्री ऑपरेटर, पवन पायक मेल नर्स द्वितीय एवं खलील मोहम्मद मेल नर्स द्वितीय कार्मिक/अधिकारियों का दल गठन किया है।